विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, पकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 12, 2023

भारतीय टीम ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था जो कि केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जिसके जवाब में जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यविमेंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को 11वीं बार हराया है। वहीं यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाक पर 5वीं जीत है। जेमिमा रोड्रिग्ज और रिचा घोष की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है। हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में उतरी टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है। जिसके बाद अगला मुकाबला 15 फरवरी को केप टाउन पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाएगा।

Also Read : Amazon, Flipkart समेत कई कंपनियों को केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस, जानें क्या है वजह

वहीं जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच रही। बता दें पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा 38 गेंदों में 53 रन और ऋचा 20 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया।