विराट कोहली का आज ऐतिहासिक 300वां मैच, सचिन और धोनी को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 300वें मैच में इतिहास रच दिया है। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे जिन्होंने 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेले हैं। कोहली ने अब तक 27,000 से ज्यादा रन और 82 शतक लगाए हैं, जो उनके शानदार करियर का प्रतीक हैं।

Srashti Bisen
Published:

विराट कोहली अपने वनडे करियर के 300वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहें हैं। इससे पहले भारत के 6 बड़े खिलाड़ी, जिसमें एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज नाम शामिल है। इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे जिन्होंने 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इस अद्वितीय रिकॉर्ड के साथ, कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 से ज्यादा रन और 82 शतक लगाए हैं, जो उनकी शानदार उपलब्धियों का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने अपने 300वें वनडे मैच में कितने रन बनाए थे और दोनों ने क्या उपलब्धियां हासिल की थीं।

सचिन तेंदुलकर का 300 वनडे रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने जब 300 वनडे मैच पूरे किए थे, तब तक उन्होंने 11,544 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 30 शतक लगाए थे। सचिन का 300वां वनडे मैच 2002 में श्रीलंका के खिलाफ था, जिसमें वह केवल 7 रन ही बना पाए थे।

एमएस धोनी का 300 वनडे रिकॉर्ड

एमएस धोनी ने 300 वनडे मैच पूरे करने तक 9,657 रन बनाए थे। धोनी ने 300 वनडे मैचों में 9 शतकीय पारी खेली थीं और उनका औसत 52.20 था। उनका 300वां वनडे मैच भी श्रीलंका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे।

विराट कोहली का 300वां वनडे मैच

विराट कोहली ने अब तक 299 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 14,085 रन बनाए हैं। जहां सचिन ने 300 मैचों के बाद 30 शतक लगाए थे, वहीं विराट अब तक 51 शतक लगा चुके हैं। विराट का औसत भी 58.20 है, जो बहुत शानदार है। साथ ही, विराट कोहली ने अपने 300वें वनडे में 11 रन बनाए है।