ODI Cricket में रोमांच लाने के लिए जय शाह लेकर आये एक बड़ी खबर, किये गये ये महत्वपूर्ण बदलाव

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 12, 2025
To Bring Excitement In ODI Match Jai Shah Brought A Big News, These Important Changes Were Made

To Bring Excitement In ODI Match Jai Shah Brought A Big News, These Important Changes Were Made : इन दिनों भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच चल रहा हैं जिसमें भारत के अलावा विश्व के तमाम खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग यानी की आईसीसी वनडे फॉर्मेट में दो नई गेंद का इस्तेमाल नियम को बदलने को लेकर विचार कर रही है, इस नियम के बदलने से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करवाने में मदद मिलेगा इसके अलावा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित करवाने पर भी विचार किया जा रहा है।

दो नई गेंदों के साथ शुरुआत कर सकती है गेंदबाजी करने वाली टीम

एक रिपोर्ट की माने तो ODI Cricket में दूसरी नई गेंद को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का आईसीसी की क्रिकेट समिति की सिफारिश मान जा रहा है। गेंदबाज की टीम दो नई गेंद के बाद वह इन दोनों में से किसी एक गेंद को इस्तेमाल कर सकते हैं, इस दोनों में से अपनी पसंदीदा गेंद चुनने का अधिकार होगा। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज वनडे में दो गेंद के इस्तेमाल करने वाले नियम की आलोचना कर रहे हैं इसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले शामिल हो रहा है।

ODI Cricket में क्यों हुई थी दो नई गेंद वाले नियम की शुरुआत?

To Bring Excitement In ODI Match Jai Shah Brought A Big News, These Important Changes Were Made
To Bring Excitement In ODI Match Jai Shah Brought A Big News, These Important Changes Were Made

सौरव गांगुली वाली क्रिकेट समिति ने अपने होमवर्क कर लिया है पहले सफेद गेंद अक्सर 35 में ओवर तक खत्म हो जाता था या उसका रंग उड़ जाता था जिससे अंपायर को पारी के बीच में ही उसे बदलना पड़ता था ODI Cricket में प्रस्तावित नए नियम के अनुसार 50 ओवर फेंके जाने तक इसका इस्तेमाल किया जाएगा, इस्तेमाल की जाने वाली गेंद अधिकतम 37 से 38 ओवर पुरानी होगी वर्तमान में विकेट के दोनों छोर से एक साथ दो गेंद चलाई जा रही है जिसका मतलब की प्रत्यक्ष गेंद 25 ओवर तक चलेगा जिम्बाब्वे में चल रही आईसीसी बैठक के दौरान इस सिफारिश पर चर्चा होने की उम्मीद है।