टूट गई शादी… स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल से शादी तोड़ने का किया एलान, सोशल मीडिया पर साझा किया फैसला

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 7, 2025
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी टूटने की पुष्टि की है।

पिछले कई हफ्तों से दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। अब स्मृति ने खुद इन सभी अफवाहों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति स्पष्ट की है।

Instagram पर साझा किया फैसला

स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से यह संवेदनशील जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वह आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात नहीं करती हैं, लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें स्पष्टीकरण देना जरूरी लगा। स्मृति मंधाना ने स्टोरी पर लिखा, पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थीं और मुझे लगता है कि इस समय मेरा खुलकर बोलना महत्वपूर्ण है। मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि शादी टूट गई है।

Smriti Mandhana's Instagram story, an answer for those who declared they  are getting married on 7th dec , she herself announced : weeding called  off. @mandhana_smriti @Palash_Muchhal

परिवार के लिए मांगी प्राइवेसी

अपने बयान में स्मृति ने प्रशंसकों और मीडिया से एक खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह उनके और पलाश, दोनों के परिवारों के लिए एक संवेदनशील समय है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस मामले में उनकी निजता का सम्मान किया जाए ताकि वे इस स्थिति से सहजता से आगे बढ़ सकें।

उन्होंने आगे लिखा, “मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करती हूं। मैं आपसे इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने और हमें अपनी गति से इस प्रक्रिया से गुजरने और आगे बढ़ने का स्पेस देने का अनुरोध करती हूं।”

बता दें कि स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं, जबकि पलाश मुच्छल एक संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। वह प्रसिद्ध गायिका पलक मुच्छल के भाई हैं। इस घोषणा के साथ ही दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है।