MP

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री के साथ रोहित को मिली कप्तानी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 21, 2023

 Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है. ऐसे में सेलेक्टर्स ने एक मजबूत टीम को एशिया कप के लिए चुना है।

आज सोमवार को BCCI ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बैटर श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। हालांकि, स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में स्थान नहीं मिला।

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री के साथ रोहित को मिली कप्तानी

नंबर-4 की पोजिशन पर आने के लिए बैटर के रूप में श्रेयस अय्यर के साथ ही सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का चयन किया गया है। BCCI ने नई दिल्ली में सोमवार को 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के खिलाड़ियों का ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर उपस्थित थे।

एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान और नेपाल के साथ खेलना होगा, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांगलादेश और अफगानिस्तान शामिल होंगे।

विकेटकीपर के पद पर केएल राहुल के साथ ही ईशान किशन भी टीम में शामिल होंगे, और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम के साथ जाएंगे। राहुल ने इस साल 22 मार्च को भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था, उसके बाद उन्होंने IPL खेला, लेकिन मई में फील्डिंग के दौरान चोट आने के कारण खेलने से बचे रहे। इसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई और अब वह पूरी तरह से फिट हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार हैं।

एशिया कप के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), 
शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (वाइस कैप्टन), जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप विकेटकीपर– संजू सैमसन।

पाकिस्तान टीम

अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.