प्रीमियर लीग में हुआ बड़ा हादसा, मैच के दौरान इस स्टार खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश के बाद…

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच के दौरान फील्डिंग करते वक़्त एक दम से सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

बांग्लादेश में आयोजित होने वाली ढाका प्रीमियर लीग में सोमवार को शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल को बीच मैच में सीने में दर्द होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाय गया. इस एक दिवसीय मुकाबले में तमीम इकबाल की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी. फील्डिंग करते समय अचानक इकबाल को सीने में दर्द होने लग गया और उन्हें मैदान से ही एयरलिफ्ट करवाकर हॉस्पिटल ले जाने की असफल कोशिश की गई. जिसके तुरंत बाद ही उन्हें मैदान से नजदीक फजिलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन का बयान

तमीम इकबाल पर सबसे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मुख्य फिजिशियन देवाशीष चौधरी का बयान सामने आया है. चौधरी ने बताया की “स्थानीय अस्पताल में तमीम की शुरुआती जांच की गई, जहां दिल की किसी समस्या का संदेह था. सबसे पहले उन्हें ढाका ले जाने के प्रयास किए गए, लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस ले जाना पड़ा.”

चौधरी ने आगे ये भी बताया कि “बाद में मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हम सभी के लिए यह मुश्किल समय है. तमीम फिलहाल निगरानी में हैं और मेडिकल टीम उन्हें ठीक करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से ले चुके है संन्‍यास

बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेट तमीम इकबाल ने जनवरी में ही फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 2023 में भी उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले संन्यास लिया था जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर संन्यास वापस ले लिया था.