T20 World Cup 2021: आज रात 9 बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाडियों को मिल सकती है जगह!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 8, 2021

भारतीय क्रिकेट टीम में किन 15 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा इस पर आज रात 9 बजे फैंस को इस बात का पता चलेगा की आखिर कौन वो 15 खिलाड़ी होंगे जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। बता दे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिये जानकारी दी है कि बुधवार रात 9 बजे टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होगा।

बताया जा रहा है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई-ओमान में होगा। वहीं इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम 24 अक्टूबर से वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी। ऐसे में पहला मैच पाकिस्तान से होगा। ख़बरों के अनुसार, भारतीय टीम अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को जगह देगी वहीं वो अपने साथ 3 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखेगी।

T20 World Cup 2021: आज रात 9 बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाडियों को मिल सकती है जगह!

खास बात ये है कि भारतीय टीम में 10 खिलाड़ियों की जगह बिल्कुल पक्की मानी जा रही है इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस बीच स्पिनरों के मोर्चे पर सेलेक्टरों के बीच काफी चर्चा हो सकती है। दरअसल, टक्कर राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती के बीच मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल के बैकअप के तौर पर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है कि उनकी विविधता भारतीय टीम के काम आ सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम –

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर। वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर