स्पिनर्स का होगा दबदबा या होगी चौकों और छक्कों की बारिश ? मैच से पहले जानें ईडन गार्डन की पिच की सटीक रिर्पोट

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 3, 2025
Eden Gardens Picth for KKR vs RR Match No. 53 IPL 2025

रविवार, 4 मई को आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं। लेकिन असली सवाल ये है — कोलकाता की पिच किसका साथ देगी? क्या स्पिन गेंदबाज़ों को मिलेगी मदद, या बल्लेबाज़ करेंगे रनों की बरसात? आइए एक नज़र डालते हैं मैदान की पिच और मौसम की ताजा स्थिति पर।

कोलकाता बनाम राजस्थान मैच के लिए ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज

ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की पसंदीदा रही है। आईपीएल 2025 में भी यह रनों का खजाना साबित होगी। छोटी बाउंड्री और फुर्तीली आउटफील्ड के चलते बल्लेबाजों को रन जुटाने में ईडन गार्डन्स पर ज्यादा दिक्कत नहीं होती। यहां पहली पारी में औसतन 166 रन बनते हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2024 में पंजाब किंग्स ने इसी मैदान पर केकेआर के खिलाफ 262/2 का विशाल स्कोर चेज़ कर इतिहास रच दिया था, जो यह दिखाता है कि पिच पर आसानी से रन बन जायेंगे।

हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिल सकती है। अगर ओस का असर हुआ, तो केकेआर के सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती गेंद को टर्न कराकर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी चुनती हैं, क्योंकि इस मैदान पर 97 में से 56 आईपीएल मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।

कोलकाता के मौसम का हाल

4 मई को कोलकाता का मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है, जो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। तापमान करीब 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की कोई टेंशन नहीं है, और अगर हल्की फुहारें पड़ी भी, तो ईडन गार्डन्स का शानदार ड्रेनेज सिस्टम मैच में कोई रुकावट नहीं आने देगा। कुल मिलाकर, पूरे 40 ओवर के जबरदस्त मुकाबले की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

कोलकाता की नजरें प्लेऑफ़ पर

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए खेलेगी। 10 मैचों में चार जीत के साथ वे सातवें स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हाल की जीत ने उनका जोश बढ़ाया है। अगर केकेआर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच हारती है तो आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए उसकी डगर कठिन हो जायेगी। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स जो कि पहले से ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है, अब वह इस आईपीएल सीजन के बाक़ी बचे हुए मैच जीतकर अपना स्वाभिमान बचाना चाहेगी।