Shubhman Gill ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बल्लेबाजों की एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय यानी ODI रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से कड़ी टक्कर मिलने के बाद भी भारत के सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर से नंबर वन बल्लेबाज बनकर दिखाया है.
दरअसल कुछ समय पहले भी शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बल्लेबाज का मुकाम हासिल कर लिया था. लेकिन कुछ ही देर बाद बाबर आजम वापस से नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे. हालांकि अब फिर से पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी को पीछे करने से शुभमन गिल बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ अगले मैच में खेलते हुए दिखेंगे.

शतक लगाकर छोड़ा पीछे
चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में लगातार फेरबदल होते हुए दिख रहे है. शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर पहला स्थान पर वापसी की है. वहीं बाबर आजम पहले मैच में 50 रन ही बना पाए थे जिसकी वजह से वो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए है.
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग देखें तो भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल 796 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 773 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
Top 10 में है तीन भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी की मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में गिल के अलावा दो और भारतीय बल्लेबाज भी टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर है. उनके अलावा श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर है. श्रेयस पहले दसवें नंबर पर थे लेकिन उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ जिसके बाद वें नौवें स्थान पर आ गए है.