आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपना अजय क्रम बरकरार रखा है. मंगलवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने पूरन और आयुष की 44 और 41 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे.
पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए थे. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स ने 26 रन पर ही प्रियांश आर्य के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था. लेकिन प्रियांश के ऑउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों ने मैच को पूरी तरफ से पंजाब की झोली में डाल दिया था. इन दोनों के साथ ही नेहल वडेरा की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 22 गेंद पहले ही 8 विकेट से अपने नाम किया.

हार से हुए निराश
इस आईपीएल सीजन में लखनऊ को अपने तीसरे ही मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ गया है. पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद ऋषभ पंत को निराश होते हुए देखा गया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि ” हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए. हम अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे है. जब टीम शुरुआती विकेट जल्दी खो देती है तो बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हर खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. धीमी गेंदें पिच पर रुक रहीं थीं. हमें इस मैच से सीखकर आगे बढ़ना है.”
फिर फ्लॉप हुए Rishabh Pant
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप हो गए है. इस सीजन लखनऊ के अब तक हुए 3 मैचों में कप्तान ऋषभ पंत कुल मिलाकर 17 रन ही बना पाए है. पंत ने पहले मैच में 0, दूसरे में 15 और तीसरे मैच में 2 रन बनाकर अपनी टीम के साथ ही फैंस को निराश कर दिया है. बता दे कि ऑक्शन में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए देकर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया था.