MP

इंदौर में होने वाले मैच के लिए पुलिस ने होलकर स्टेडियम में पहुँचकर की मॉक ड्रिल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 22, 2023

इन्दौर। शहर में आगामी भारत ऑस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस, प्रशासन व संस्थानों की क्या सुरक्षा तैयारियां है इसका भी जायजा लेने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इंदौर में होने वाले मैच के लिए पुलिस ने होलकर स्टेडियम में पहुँचकर की मॉक ड्रिल

इंदौर में होने वाले मैच के लिए पुलिस ने होलकर स्टेडियम में पहुँचकर की मॉक ड्रिल

इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की सुरक्षा शाखा एवं बीडीडीएस टीम द्वारा होलकर स्टेडियम में किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई।

इंदौर में होने वाले मैच के लिए पुलिस ने होलकर स्टेडियम में पहुँचकर की मॉक ड्रिल

उक्त ड्रिल में सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अनिल कुमार मंडराह एवं बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक खालिद मुश्ताक के नेतृत्व में बीडीडीएस व पुलिस टीम द्वारा स्टेडियम स्टाफ को भी लेकर, किसी आपातकालीन परिस्थितियों लावारिस वस्तु मिलने पर, किस प्रकार से कार्यवाही की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत अभ्यास कराया गया।सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा द्वारा मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों व स्टाफ से बात की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।