PBKS vs DC: अक्षर पटेल की उपलब्धता पर DC के कोच का बड़ा अपडेट, जानें पंजाब के खिलाफ कौन होगा कप्तान

अक्षर पटेल ने इस सीजन में 157.48 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 8.47 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उनकी अनुपस्थिति में DC की रणनीति पर असर पड़ा था। अगर वह PBKS के खिलाफ खेलते हैं, तो टीम का हौसला बढ़ेगा।

sudhanshu
Published:

PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल की उपलब्धता पर सस्पेंस बरकरार है! DC के सहायक कोच ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL 2025 के 66वें मैच से पहले अक्षर की फिटनेस पर अहम अपडेट दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में बीमारी के कारण बाहर रहे अक्षर की वापसी पर फैसला अभी नहीं हुआ है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए, इस अपडेट और मैच की तैयारियों पर नजर डालें।

अक्षर की फिटनेस पर सवाल

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने बताया कि अक्षर पटेल अंगुली पर लगी चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उनकी उपलब्धता की पुष्टि मैच के दिन ही होगी। मुंबई के खिलाफ 59 रन की हार में अक्षर की कमी साफ दिखी, जहां फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी संभाली थी। अक्षर ने इस सीजन में 11 पारियों में 263 रन बनाए और 5 विकेट लिए, जिससे उनकी अहमियत साफ है। अगर अक्षर नहीं खेलते, तो माधव तिवारी फिर से उनकी जगह ले सकते हैं।

पंजाब किंग्स की चुनौती

पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में, शानदार फॉर्म में है और प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। प्रभसिमरन सिंह (323 रन) और युजवेंद्र चहल (14 विकेट) उनकी ताकत हैं। दिल्ली के लिए यह मैच पांचवें स्थान के लिए अहम है, लेकिन प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो चुकी है। अक्षर की मौजूदगी DC को मजबूती दे सकती है, खासकर पावरप्ले में उनकी कसी हुई गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के कारण।