MP

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने बेटे संग इंदौर पहुंचे MPCA चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 24, 2023

IND vs AUS: केंद्रीय मंत्री व एमपीसीए के चेयरमेन ज्योतिरादित्य सिंधिया,विधायक आकाश विजयवर्गीय व महाआर्यमन सिंधिया ने साथ मे बैठकर इंदौर के होलकर स्टेडियम मे खेले जा रहे भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच मे भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया।

इन्दौर वन डे मैच अपडेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने बेटे संग इंदौर पहुंचे MPCA चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तीन मातु की वनडे सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में टीम इंडिया ने जमकर बल्लेबाजी की और 5 विकेट पर 399 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया।

बारिश के चलते मैच को बीच में ही रोका गया था। मैच रोकने के पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 399 रनों का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 9 ओवर में 56 रन बनाए थे। बारिश की वजह से 33 ओवर में 317 का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए तय किया गया। अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 140 रन पर 8 विकेट हो चुके हैं।