इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, मोहम्मद शमी की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, आईपीएल में लगातार जारी है खराब प्रदर्शन

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 4, 2025
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खराब फॉर्म ने इंग्लैंड दौरे से पहले चिंता बढ़ा दी है। IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। मोहम्मद शमी ने 9 मैचों में 56.16 की खराब औसत और 11.23 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 6 विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 75 रन लुटाए, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल है। मोहम्मद शमी की यह फॉर्म वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए भारत की तैयारियों पर सवाल उठा रही है। यह खबर #ShamiForm के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। आइए जानें इस मामले की पूरी कहानी।

मोहम्मद शमी इस बार IPL में क्यों फ्लॉप?

मोहम्मद शमी ने IPL 2025 में अपनी लय खो दी है। उनकी लाइन और लेंथ बिगड़ी हुई है, जिसके चलते बल्लेबाज उन पर हावी हो रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 ओवर में 48 रन देने के बाद मोहम्मद शमी की आलोचना और तेज हो गई। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, “शमी पहले जैसे नहीं दिख रहे।” मोहम्मद शमी की यह फॉर्म इसलिए चिंता का विषय है, क्योंकि 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। चोट के बाद वापसी के बावजूद उनकी रफ्तार और सटीकता में कमी दिख रही है।

इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी की भूमिका

भारत को 20 जून, 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो WTC 2025-27 का हिस्सा है। मोहम्मद शमी की फिटनेस और फॉर्म इस दौरे के लिए अहम हैं। चोट के कारण वह जून 2023 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 9 विकेट लेकर शानदार वापसी की थी, लेकिन IPL में उनका खराब प्रदर्शन सिलेक्टर्स के लिए सिरदर्द बन गया है। फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि मोहम्मद शमी को टेस्ट के लिए तैयार होने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए।

मोहम्मद शमी की फॉर्म पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

क्रिकेट विशेषज्ञ डैनी मॉरिसन ने कहा, “शमी की सर्जरी के बाद मानसिक और शारीरिक चुनौतियां हैं।” मोहम्मद शमी की उम्र को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, हालांकि वह 34 साल के हैं। कुछ फैंस का मानना है कि मोहम्मद शमी को IPL के बाकी मैचों में आराम देकर टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “शमी को रेस्ट चाहिए, वरना इंग्लैंड में मुश्किल होगी।” #MohammedShami ट्रेंड इस बहस को और हवा दे रहा है।

टेस्ट में मोहम्मद से उम्मीदें ज्यादा

मोहम्मद शमी के फैंस उनकी वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं। IPL 2025 में SRH के पास अभी 3 मैच बचे हैं, जहां मोहम्मद शमी अपनी फॉर्म हासिल कर सकते हैं। अगर वह लय में लौटे, तो इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी घातक साबित हो सकती है। मोहम्मद शमी की फॉर्म भारत के अगले WTC अभियान के लिए अहम होगी।