IPL 2025 MI vs GT : आईपीएल 2025 में शुक्रवार को जहां RCB और CSK के बीच हुए मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई में बेहतरीन जीत दर्ज की है। वहीं शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन की टीम आमने सामने होगी। आईपीएल 2025 में यह दोनों टीम में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। दोनों टीम अपना पहला मैच हार चुकी है। वही प्वाइंट टेबल में खाता खोलने के लिए दोनों को जीत की जरूरत है।
किस टीम का पलड़ा भारी?

गुजरात टाइटन और मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता हैहै इसकी बात करें तो मुंबई इंडियन का नाम आता हैहै आंकड़े पहले से ही बेहतरीन हैहै हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मजबूती मिली है।
MI vs GT मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अहमदाबाद की पिच पर गुजरात टाइटंस को थोड़ा लाभ मिल सकता है। वही इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का पहला मैच है, पांड्या के लौटने से मुंबई इंडियंस को बैलेंस मिलेगी। एक तरफ पांड्या के लौटने से मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ उनके पेस बॉलिंग से मुंबई को फायदा मिल सकता है। गुजरात टाइटन के खिलाफ उनके अनुभव, नीति गेम चेंजर साबित हो सकती है।
मुंबई टीम की Batting Order
मुंबई टीम की बैटिंग की बात करें तो इसकी टीम एक बैलेंस टीम की तरह नजर आती है। रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे कई नाम शामिल है। इसके साथ ही बिल जैक पावर गेम दिखने में माहिर हो सकते हैं। रोहित अपना पहला मैच भले ही सस्ते में निपटा चुके हो लेकिन उनके पास बड़े स्कोर करने का खासा अनुभव है। इसके साथ ही मुंबई के पास बोल्ट, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या सेंटनेर जैसे बॉलर्स उनके मजबूत गेंदबाजी को दर्शाते हैं।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई इंडियन में कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान, तिलक वर्मा, नमन धार, विल जैक, मिचेल सटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण, राजुकरण शर्मा, राज अंगार बाबा, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उल रहमान और जसप्रीत बुमराह जैसे बॉलर्स रहे हैं।
वहीं गुजरात टाइटंस के पास कप्तान शुभमन गिल के अलावा जोस बटलर, साइ सुदर्शन, रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप, शाहरुख खान ,वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिवेदी, राशिद खान, सई किशोर, रबाडा, मोहम्मद सिराज., प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, अनुज रावत, गेराल्ड कोटजी और मानव सुधार जैसे प्लेयर है।