LSG vs GT IPL 2025 Rishabh Pant Flops Again, Gets Trolled By Fans Over Hefty Price Tag, Called Biggest Fraud In IPL History : IPL के 18वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर का डबल डोज देखने को मिल रहा है। इस दिन का पहला मैच LSG और GT के बीच खेला गया था, लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर किया। जिसके बाद LSG ने आसानी से टारगेट पूरा कर लिया और जीत हासिल की।
Rishabh Pant एक बार फिर से हुए फ्लॉप
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए इस मैच में स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह पर कप्तान Rishabh Pant ने पारी की शुरुआत की, पंत की जगह बदलने पर उनकी परफॉर्मेंस में वापसी की उम्मीद की जा रही है। लेकिन एक बार फिर से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया बड़ी मुश्किल से 18 गेंद में 21 रन बनाकर चलते बने ऋषभ पंत को इस मैच से प्रसिद्ध कृष्ण ने अपना शिकार बनाया।

पंत के नाकाम होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए उनके मजे

Rishabh Pant के इस सीजन लगातार खराब परफॉर्मेंस जारी है। उनके एक बार फिर से नाकाम होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने लेकर मजेदार मीम्स सामने आ रही है तो साथ ही में एक रिएक्शन देखने को भी मिल रहा है। सोशल मीडिया पर तो फैंस Rishabh Pant को 27 करोड रुपए के नाम पर LSG के लिए सबसे बड़ा फ्रॉड करार दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर Rishabh Pant को लेकर कैसी-कैसी बातें चल रही है :-
बैटिंग नहीं कर सकते, कीपिंग नहीं कर सकते, कप्तानी नहीं कर सकते, सहानुभूति पर खेल रहे हैं, यह आपके लिए 27 करोड़ का फ्रॉड है Rishabh Pant
Rishabh Pant LSG के लिए बोझ बन गए हैं। आम तौर पर, प्रशंसक कहते हैं कि पंत T20I के लिए उपयुक्त नहीं हैं, लेकिन मार्करम के आगे वे क्रिस गेल की तरह दिख रहे हैं। Rishabh Pant लगातार डॉट खेलते रहते हैं और टीम पर दबाव बनाते रहते हैं। ऐसे में इसका खामियाजा कभी न कभी टीम को उठाना पड़ सकता है।