रहाणे के अर्धशतक पर भारी पड़ी कोहली की ‘विराट’ पारी, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 22, 2025

KKR vs RCB: विराट कोहली और फिल सॉल्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की।18वें सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए, जिसे बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा पहली बार टीम की कमान संभाल रहे रजत पाटीदार ने भी न केवल अपनी सूझबूझ से कप्तानी की बल्कि 16 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी भी खेली।

क्रुणाल पंड्या की बेहतरीन गेंदबाज़ी

जब तक रहाणे क्रीज पर थे, कोलकाता के बड़े स्कोर की उम्मीद बरकरार थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने उनका विकेट लेकर इस संभावना पर विराम लगा दिया।

पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी ने आरसीबी को मुकाबले में वापसी दिलाई। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसमें वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट भी शामिल थे।