आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा। हालांकि, आज कोलकाता में तेज बारिश हुई, और मैच के दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले पर मौसम का असर पड़ सकता है।
मौसम का मिजाज बिगाड़ सकता है खेल
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मार्च को कोलकाता में बारिश होने की संभावना जताई गई है। शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जबकि विजिबिलिटी लगभग 6 किमी रहने की उम्मीद है। शाम के समय बारिश की संभावना करीब 25 प्रतिशत बताई जा रही है।

हवाएं लगभग 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। हालांकि, रात होते-होते बारिश की संभावना घटकर 9 प्रतिशत रह जाएगी। ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती भी है और थोड़ी देर में रुक जाती है, तो खेल जल्द ही दोबारा शुरू किया जा सकता है। यह संभव हो पाएगा ईडन गार्डन्स के प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम की वजह से। आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम किस तरह काम करता है।
ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम कितना कारगर?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम बेहद प्रभावी है। यदि बारिश रुक जाती है, तो लगभग 30 मिनट के भीतर मैच दोबारा शुरू किया जा सकता है। इस स्टेडियम में तीन-स्तरीय डिजाइन है, जिसमें छिद्रयुक्त पाइप, बजरी और रेत की परतें शामिल हैं, जो पानी को तेजी से सोखने में मदद करती हैं। निचली परत में पाइपों का नेटवर्क मौजूद है, जो पानी की सुचारू निकासी सुनिश्चित करता है।
पाइप के ऊपर बजरी की एक परत बिछाई जाती है, जो रेत को सहारा देने के साथ-साथ उसे पाइप में जाने से रोकने का काम करती है। सबसे ऊपरी परत रेत की होती है, जो पानी को जल्दी अवशोषित कर नीचे पहुंचाने में मदद करती है। बारिश के दौरान ईडन गार्डन्स को पूरी तरह ढक दिया जाता है, जिससे मैदान पर पानी जमा नहीं होता। इस आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम की वजह से ईडन गार्डन्स को भारत के सर्वश्रेष्ठ ड्रेनेज सिस्टम में से एक माना जाता है।