MI ने बदला अपना कप्तान, 966 छक्के जड़ने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, जानें नाम

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 1, 2025
Mumbai Emirates

संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के नए सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स ने एक बड़ा फैसला किया है। टीम ने वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। वह इस भूमिका में निकोलस पूरन की जगह लेंगे।

ILT20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और 34 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले एमआई एमिरेट्स ने अपने नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है। पोलार्ड को हाल ही में हुई नीलामी के बाद वाइल्डकार्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था।

पोलार्ड पर भरोसा

कीरोन पोलार्ड को टी20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने अब तक रिकॉर्ड 720 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 14,237 रन दर्ज हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड से सिर्फ 326 रन दूर हैं। पोलार्ड का मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक लंबा और सफल जुड़ाव रहा है, और उनकी नेतृत्व क्षमता पर फ्रेंचाइजी को पूरा भरोसा है।

यह फैसला इसलिए भी लिया गया क्योंकि निकोलस पूरन ILT20 के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में भी हिस्सा लेंगे। पोलार्ड अब कोच रॉबिन सिंह के साथ मिलकर टीम की रणनीति तैयार करेंगे।

MI एमिरेट्स का स्क्वॉड 

एमआई एमिरेट्स की टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 दिसंबर को गल्फ जायंट्स के खिलाफ करेगी। टीम में पोलार्ड और पूरन के अलावा कई बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे मौजूद हैं, जो टीम को काफी संतुलित बनाते हैं।

MI एमिरेट्स की पूरी टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फजलहक फारूकी, टॉम बैंटन, रोमारियो शेफर्ड, क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरस्टो, एएम गजनफर, मुहम्मद वसीम, कामिंदु मेंडिस, मुहम्मद रोहिद, जॉर्डन थॉम्पसन, नवीन-उल-हक, आंद्रे फ्लेचर, नोस्टुश केनजिगे, मोहम्मद शफीक, जैन उल आबिदीन, उस्मान खान, अकीम अगस्टे, अरब गुल, तजिंदर ढिल्लन, जहूर खान और शाकिब अल हसन।