IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शंशाक सिंह का बयान हुआ वायरल, मार्च में की थी ये भविष्यवाणी

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 27, 2025
IPl 2025

IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 में टॉप-2 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया, और इसके साथ ही शशांक सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। शशांक ने मार्च में भविष्यवाणी की थी कि PBKS टॉप-2 में फिनिश करेगी। मुंबई इंडियंस (MI) पर सात विकेट की शानदार जीत के बाद उनकी यह बात सच साबित हुई। आइए, इस वायरल वीडियो, PBKS की जीत और शशांक की भविष्यवाणी की कहानी पर नजर डालें।

शशांक की सटीक भविष्यवाणी

मार्च 2025 में शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर शशांक ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “पंजाब किंग्स नंबर-1, टॉप-2 में फिनिश करेगी।” उस समय फैंस को यह बयान मजाक लगा, क्योंकि PBKS 2014 के बाद से प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। लेकिन 26 मई को MI को हराकर PBKS ने 19 अंकों के साथ टॉप-2 में जगह पक्की कर ली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

MI के खिलाफ धमाकेदार जीत

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में PBKS ने MI के 185 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। प्रियांश आर्या (62) और जोश इंग्लिस (73) ने 109 रनों की साझेदारी की, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर (26*) और नेहल वढेरा (2*) ने जीत पक्की की। PBKS की इस जीत ने उन्हें 29 मई को मुल्लांपुर में क्वालिफायर-1 का टिकट दिलाया।

रिकी पोंटिंग और अय्यर का कमाल

PBKS की इस कामयाबी के पीछे कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की बड़ी भूमिका है। शशांक ने कहा, “पोंटिंग और अय्यर ने पहले दिन से एकजुटता और सम्मान की रणनीति बनाई। जिसमें खिलाड़ी से लेकर बस ड्राइवर तक, सबको बराबर सम्मान मिला।” इस नई रणनीति ने PBKS को 11 साल बाद अब आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया है।

शशांक का दमदार योगदान

शशांक ने इस सीजन में 273 रन बनाए, जिनमें कई मैच फिनिश करने वाली पारियां शामिल हैं। उनकी 151.66 की स्ट्राइक रेट और फिनिशर की भूमिका ने PBKS को मजबूती दी। ऑक्शन से पहले 5.5 करोड़ में रिटेन किए गए शशांक ने कहा, “हमने ऑक्शन के बाद PBKS के व्हाट्सएप ग्रुप में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना देखा था।”