IPL 2025 : KKR vs RCB ओपनिंग मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, रद्द हुआ तो क्या होगा परिणाम, जानें प्लेइंग XI, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2025 KKR vs RCB : 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले KKR और आरसीबी मैच में दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। इससे पहले साल 2008 में सीजन का मुकाबला इन्हीं के बीच खेला गया था।

Kalash Tiwary
kalash
Published:

IPL 2025 KKR vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग आज से होने वाली है। 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs रॉयल चेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है। ईडन गार्डन में होने वाले इस मैच के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। हालांकि कोलकाता में मौसम बदल गया है। कोलकाता में बारिश और आंधी के पूर्वानुमान ने इस मैच पर सवाल कर दिए हैं।

अगर मैं इसे धुल जाता है तो इसका परिणाम क्या होगा? इस पर भी इस सवाल खड़े हो रहे हैं। आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान ने कोलकाता और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 मार्च तक चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में IPL 2025 की ओपनिंग सेरिमनी भी प्रभावित हो सकती है।

हालांकि कोलकाता (KKR) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले इस मैच से पहले ईडन गार्डन को पूरी तरह से ढक दिया गया है और आसपास की जगह पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। अगर मैच धुल जाए तो क्या होगा? इसके लिए आईपीएल में अलग से नियम तय किए गए हैं। आईपीएल के नियम के अनुसार अगर मैच पूरी तरह से घुल जाता है तो दोनों टीम को एक-एक अंक मिलेगा।

डकवर्थ लुईस मेथड (DLS) के जरिए नतीजा 

अगर मैच का कुछ हिस्सा खेला जाता है तो डकवर्थ लुईस मेथड (DLS) के जरिए नतीजा निकल जाएंगे। कोलकाता में बारिश मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं। इससे पहले मैच के प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों टीम प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंची थी लेकिन बारिश से प्रैक्टिस सेशन प्रभावित हो गए। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में इंटर स्कूल मैच भी बारिश की वजह से बाधित हुए हैं। ऐसे में दोनों टीम की तैयारी भी बारिश की वजह से प्रभावित हो सकती है

22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले KKR और आरसीबी मैच में दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। इससे पहले साल 2008 में सीजन का मुकाबला इन्हीं के बीच खेला गया था। यह बेहद रोमांचक होने वाला है। KKR अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान-पर उतरेगी। वहीं आरसीबी अपना पहला ट्रॉफी जीतने के लिए अपने पहले मैच से ही परफॉर्मेंस को दिलचस्प बना सकती है।

बता दे KKR ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर करते हुए तीसरी बार खिताब जीता था। अब टीम इस डिफेंड करने उतरेगी। अब तक आईपीएल के 18 सीजन खेले जा चुके हैं। जिसमें की पांच बार मुंबई और पांच बार चेन्नई सुपर किंग ने खिताब जीता है। कोलकाता नाइट राइडर को तीन बार ट्रॉफी मिली है। लेकिन RCB अब तक ट्रॉफी से वंचित है।

कब और कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम 12:30 से शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क, Sports 18 नेटवर्क और जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

Head to Head रिकॉर्ड 

Head to Head रिकॉर्ड की बात करें तो KKR और आरसीबी के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें KKR ने 20 मैच में जीत दर्ज की है और आरसीबी को 14 बार जीत मिली है।

KKR का रिकॉर्ड 

ईडन गार्डन पर KKR का रिकॉर्ड शानदार राय टीम ने अपने घरेलू मुकाबले में 88 मुकाबले में 52 में जीत हासिल किया जबकि 36 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।