IPL 2025 : चेन्नई और हैदराबाद के टीम में हुआ बड़ा बदलाव, नये खिलाड़ी को बीच सीजन में मिला मौका

अब SRH और CSK ने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आईये जानते हैं कि CSK और SRH से कौन जुड़ा है।

sudhanshu
Published:

IPL 2025; Major Changes In Chennai And Hyderabad Teams, New Player Gets Mid-Season Opportunity : IPL 2025 के सीजन में अब तक सभी टीमों ने लगभग 6 मैच खेल लिए हैं और सभी टीमों को अभी 8 और मैच खेलना बाक़ी है। हालांकि इस बीच IPL में खिलाड़ी भी चोटिल हो रहे हैं, जिससे फैंस के साथ टीम प्रबंधन को भी चिंता लगी रहती है। हाल ही में चेन्नई की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर IPL 2025 से बाहर हो गये थे जबकि हैदराबाद टीम के स्पिनर एडम जम्पा भी चोट के चलते IPL 2025 से बाहर हो गये थे। अब SRH और CSK ने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आईये जानते हैं कि CSK और SRH से कौन जुड़ा है।

IPL 2025 में आयुष म्हात्रे जुड़ेंगे CSK से

CSK की टीम ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आयुष म्हात्रे को टीम से जोड़ा है। आयुष मुंबई की टीम के युवा सितारे हैं, और वो धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आयुष म्हात्रे ने लिस्ट ए क्रिकेट और फर्स्ट क्लास में काफ़ी ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि आयुष म्हात्रे मेगा ऑक्शन के दौरान नीलामी में बिक नहीं पाए थे।

SRH ने स्मरण रविचन्द्रन को दिया मौका

हैदराबाद की टीम ने स्पिनर एडम जम्पा के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कर्नाटक के स्मरण रविचन्द्रन को मौका दिया है। स्मरण रविचन्द्रन ने विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने कर्नाटक को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान स्मरण रविचन्द्रन ने सात पारियों में 72.16 की औसत से 433 रन बनाये थे। आपको बता दें कि SRH की टीम में पहले से ही कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है ऐसे में स्मरण रविचन्द्रन के टीम में आने से टीम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।