IPL 2025: हैदराबाद और बैंगलोर के बीच होगी लखनऊ में धमाकेदार भिड़ंत, जानें SRH vs RCB मैच के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 22, 2025
SRH vs RCB

SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों टीमें 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी। SRH ने RCB पर हल्की बढ़त बनाई हुई है, लेकिन RCB की हालिया फॉर्म उन्हें खतरनाक बनाती है। आइए, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और इस रोमांचक टक्कर की खास बातों पर नजर डालें।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL में अब तक 25 बार एक-दूसरे का सामना किया है। इनमें से SRH ने 13 मुकाबले जीते, जबकि RCB ने 11 मैचों में जीत दर्ज की। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें 9 बार भिड़ीं, जहां SRH ने 5 और RCB ने 4 मैच जीते। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 मुकाबलों में RCB ने 5 और SRH ने 3 जीते, एक मैच बारिश में धुल गया। न्यूट्रल वेन्यू पर 7 मैचों में SRH ने 5 और RCB ने 2 जीते।

SRH vs RCB के बीच हुए यादगार मुकाबले

IPL 2016 का फाइनल दोनों टीमों के बीच सबसे यादगार रहा, जहां SRH ने RCB को हराकर खिताब जीता। 2024 में दोनों के बीच दो रोमांचक मुकाबले हुए। पहले मैच में SRH ने रिकॉर्ड 287 रन बनाए, लेकिन RCB ने जवाबी हमला किया। दूसरे मैच में RCB ने 35 रन से जीत हासिल की, जिसमें विराट कोहली और रजत पाटीदार की बल्लेबाजी चमकी।

इस बार क्या होगा?

RCB ने IPL 2025 में 17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है और टॉप-2 में रहने की कोशिश में है। दूसरी ओर, SRH इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करना चाहेगी। लखनऊ की पिच पर कोहली और कमिंस के बीच जंग देखने लायक होगी। क्या RCB अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी, या SRH बाजी मारेगी? फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं।