IPL 2025: क्या 6वीं बार आईपीएल का ख़िताब जीतने के लिए मुंबई पलटन पलट पायेगी इतिहास, जानें यह रोचक आंकड़ा

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 27, 2025
IPL 2025

IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL 2025 का सफर रोमांचक मोड़ पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) से सात विकेट की हार के बाद MI टॉप-2 से चूक गई और अब एलिमिनेटर में मुश्किल राह का सामना करेगी। सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म और मजबूत गेंदबाजी के बावजूद, इतिहास MI के खिलाफ है। आइए, इस हार की वजह, एलिमिनेटर की चुनौती और MI की उम्मीदों पर नजर डालें।

पंजाब के सामने ढेर हुआ MI

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने 184/7 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (57 रन) और हार्दिक पंड्या की जोरदार बल्लेबाजी ने उम्मीद जगाई, लेकिन पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस की 109 रनों की साझेदारी ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। MI के गेंदबाज PBKS के आक्रामक बल्लेबाजी के सामने लाचार रहे, जिससे MI 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही।

टॉप-2 का सपना टूटा

MI ने सीजन की शुरुआत में पहले पांच में से चार मैच गंवाए, जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है। टॉप-2 में जगह बनाने से चूकने का मतलब है कि MI को एलिमिनेटर में जीत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। पंजाब, गुजरात टाइटन्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चारों मैच हारने से MI का मनोबल प्रभावित हुआ है।

इतिहास का सामना मुंबई की पलटन से

MI ने अपने पांचों IPL खिताब (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) टॉप-2 में रहकर जीते हैं। 18 सीजन में छह बार टॉप-2 में पहुंचकर पांच खिताब जीते, लेकिन टॉप-2 से बाहर रहकर कभी ट्रॉफी नहीं उठाई। यह आंकड़ा हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए बड़ी चेतावनी है। एलिमिनेटर में जीत के बिना फाइनल की राह बंद हो जाएगी।

एलिमिनेटर में किससे भिड़ंत?

MI का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को मुल्लांपुर में होगा। RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 27 मई के मैच का नतीजा तय करेगा कि MI का सामना RCB या गुजरात टाइटन्स से होगा। अगर RCB हारी, तो MI का मुकाबला RCB से होगा। अगर LSG हारी, तो गुजरात टाइटन्स MI के सामने होगी।

उम्मीदें अभी जिंदा

सूर्यकुमार यादव (583 रन, औसत 72.88) और ट्रेंट बोल्ट (19 विकेट) MI की सबसे बड़ी ताकत हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से MI इतिहास को गलत साबित करने की कोशिश करेगी। क्या MI छठा खिताब जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएगी? फैंस की नजरें एलिमिनेटर पर टिकी हैं!