Indore : 56 दुकान पर तंदूरी चाय की चुस्की और पोहे का स्वाद लेने पहुंचे, भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid

Deepak Meena
Updated:
Indore : 56 दुकान पर तंदूरी चाय की चुस्की और पोहे का स्वाद लेने पहुंचे, भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid

Indore News: भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंदौर आए हैं जहां 1 मार्च से 5 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ होलकर स्टेडियम में मैच खेला जाना है इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए होलकर स्टेडियम पहुंचे ऐसे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ इंदौर की सबसे फेमस जगह 56 दुकान पर तंदूरी चाय और पोहे का आनंद लेने के लिए पहुंचे।

इंदौर स्वच्छता के साथ खान पीने के लिए भी दुनि याभर में फेमस है, जो भी यहां पर आता है 56 दुकान चटपटे व्यंजनों का स्वाद लिए बिना रह नहीं पाते ऐसे में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी 56 दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने पोहे का नाश्ता किया चाय की चुस्की ली इसके बाद थोड़ी देर बैठे और स्टेडियम की और रवाना हो गए। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ पहले भी कई खिलाड़ी 56 दुकान का आनंद ले चुके हैं।

Also Read: बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे KL Rahul-Athiya Shetty, भस्म में हुए शामिल, गर्भगृह में की पूजा

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है जिसमें भारतीय टीम पहले ही 2-0 से सीरीज में आ गए हैं टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है जिसको लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी 25 फरवरी को इंदौर पहुंच गए थे। आज दिन रविवार को सभी खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे इस दौरान राहुल द्रविड़ ने 56 का दौरा किया।