भारतीय टीम ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप, इस टीम को फाइनल में हराकर रचा इतिहास

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 23, 2025
Indian Cricket Team

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया है। रविवार को कोलंबो के पी. सरवनमुट्टू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बन गई है।

यह जीत भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं हारी और अपने अजेय अभियान को खिताबी जीत के साथ समाप्त किया। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (CABI) ने अपने आधिकारिक Instagram हैंडल पर इस जीत का जश्न मनाया।

भारत का एकतरफा दबदबा

खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान टीसी दीपिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। भारत के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य था।

जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज खुला शरिर की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य महज 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। खुला शरिर ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

अजेय सफर

भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा। फाइनल से पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी। वहीं, नेपाल ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लीग स्टेज में भी भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था, जो टीम के लिए एक यादगार जीत थी।

भारतीय महिला क्रिकेट का सुनहरा दौर

यह खिताबी जीत भारतीय महिला क्रिकेट के बढ़ते दबदबे को दर्शाती है। गौरतलब है कि लगभग तीन हफ्ते पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था। एक के बाद एक मिली ये दो बड़ी सफलताएं दिखाती हैं कि भारत में महिला क्रिकेट तेजी से नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

इस पहले विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में कुल छह देशों ने हिस्सा लिया, जिनमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल थे। टूर्नामेंट की शुरुआत 11 नवंबर को नई दिल्ली में हुई थी, जिसके बाद कुछ मैच बेंगलुरु में भी खेले गए। नॉकआउट चरण के सभी मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित हुए।