LIVE IND Vs AUS : बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच , गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया

India Vs Australia Indore ODI LIVE Score Update : आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत 1.30 हो गई है। बता दे कि, पैट कमिंस की जगह आज स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम में तीन बदलाव हुए हैं, जबकि भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है।

21 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।

ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए। 

LIVE IND Vs AUS : बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच , गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

भारत प्लेइंग-11

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे में हल्की बारिश होने के आसार हैं, फिलहाल अभी तो मौसम साफ है। आपकों बता दें, जब मोहाली में बारिश का माहौल बना था तो तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ था। इंदौर में भी ऐसा हो सकता है।