IND Vs AFG T20: इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा भारत-अफगानिस्तान के बीच T20 मैच, इस दिन बुक होंगे टिकट

Indore News : इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे T20 मुकाबले को लेकर अपडेट सामने आ चुकी है। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मुकाबला 14 जनवरी को होकर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए सबसे महंगा टिकट 5947 का होगा।

भारत-अफगानिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट 743 का रहेगा। गौरतलब है कि, होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और नए साल में इंदौर को पहले महीने में ही मैच मिलना बड़ी बात है क्योंकि मध्य प्रदेश में क्रिकेट के काफी ज्यादा प्रशंसक है छोटा स्टेडियम होने की वजह से टिकट कुछ घंटे में ही फूल हो जाते हैं।

पिछले T20 मुकाबले की अपेक्षा इस बार गैलरी के टिकट में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बारे में जानकारी प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित द्वारा दी गई है। गैलरी से इमेज का नजारा देखने वाले लोगों को थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। भारत अब तक कई मुकाबले इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेल चुकी है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम पहली बार मध्य प्रदेश आ रही है।

IND Vs AFG T20: इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा भारत-अफगानिस्तान के बीच T20 मैच, इस दिन बुक होंगे टिकट

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट ऑनलाइन 30 दिसंबर सुबह 6:00 बजे से बुक होना शुरू हो जाएंगे जिन्हें आप वेबसाइट www.insider.in या मोबाइल एप Paytm app and Paytm Insider app पर बुक किए जा सकेंगे। बुक किए गए टिकट कूरियर द्वारा घर पहुंचाए जाएंगे।