IND vs AFG : दूसरे T20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारत-अफगानिस्तान की टीम, विराट कोहली नहीं आए नजर

Deepak Meena
Published:
IND vs AFG : दूसरे T20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारत-अफगानिस्तान की टीम, विराट कोहली नहीं आए नजर

इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रही तीन T20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही मुकाबले में बढ़त ले चुकी है दोनों ही टीम है। अगले मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच चुकी है।

बता दे कि, भारत के लिए इंदौर का होलकर स्टेडियम काफी ज्यादा लकी साबित रहा है। दोनों टीमों के बीच में मुकाबला 14 तारीख को खेला जाना है, जिसके चलते टीम शुक्रवार को ही इंदौर पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर दोनों टीम को देखा गया। इसके बाद दोनों टीम होटल के लिए रवाना हो गई है। शनिवार को दोनों टीम प्रैक्टिस करेगी।

पहले मुकाबले में विराट कोहली निजी कारण की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब दूसरे मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली टीम इंडिया शामिल हो जाएंगे। सीरीज कांति मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाना है। फिलहाल टीम के साथ विराट कोहली नजर नहीं आए उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार को वे टीम के साथ शामिल होंगे।