Gujarat Titans’ Glenn Phillips Ruled Out Of IPL 2025 Due To Injury : शानदार परफॉर्मेंस में चल रही गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ा झटका लगा उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, फिलिप्स को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा और बिना कोई मैच खेल ही उन्हें बाहर होना पड़ रहा है। GT ने बयान जारी करके बताया कि चोट के कारण उन्हें वापस जाना पड़ रहा है फ्लिप्स को चोट सनराइजर्स हैदराबाद से खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी थी वह उसे मैच में केवल फील्डिंग करने मैदान में उतरे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए किया था शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी मैं न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले फिलिप्स को नीलामी में Gujarat Titans ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था, हालांकि एक भी मैच उनका इस्तेमाल नहीं किया गया। अधिकतर मैच में Gujarat Titans ने मुश्किल से तीन विदेशी खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया, हालांकि फील्डर के तौर पर अक्सर फिलिप्स को मैदान में देखा जाता था। SRH के खिलाफ फ्लाइट पर फील्डिंग करते हुए ड्राइव लगने पर उन्हें चोट लगी थी इसके बाद उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया था।

Gujarat Titans के पास अब सिर्फ 5 विदेशी खिलाड़ी बचे
नीलामी के बाद GT के पास कुल सात विदेशी खिलाड़ी थे, लेकिन वर्तमान समय में उनके पास केवल पांच ही विदेशी खिलाड़ी मौजूद है। कैगिसो रबाडा निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। उन्होंने Gujarat Titans के लिए सीजन के पहले दो मैच खेले थे और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। वह किस कारण से वापस गए थे कब तक लौट इसको लेकर कुछ भी साफ तौर पर पता नहीं चला है। उनके बिना टीम तीन मैच खेल चुकी है फिलहाल उनके पास शरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी और करीम जन्नत के रूप में पांच विदेशी खिलाड़ी हैं।
फिलिप्स की जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं
फिलिप्स की जगह कोई रिप्लेसमेंट फ्रेंचाइजी साइन करेगी या नहीं फिलहाल ये साफ नहीं है। रबाडा जब तक नहीं लौटते हैं पांच विदेशी खिलाड़ियों से ही टीम को काम चलाना होगा। कोएत्जी और जन्नत को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, बटलर, राशिद और रदरफोर्ड ने सभी मैच खेले हैं।