Finally, MS Dhoni Shines With The Bat In IPL 2025, Rishabh Pant’s Half-Century Goes In Vain : IPL 2025 के 29वें मुकाबले में लखनऊ के सामने चेन्नई की टीम थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 166 रन ही बना पाई। वहीं 167 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने सलामी बल्लेबाजों और MS Dhoni की तूफानी पारी के दम आसानी से 19.3 ओवर में 168 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। इस जीत के साथ CSK की टीम को 2 और अंक प्अंराप्कत हुए हैं हालाँकि अंकतालिका में अभी भी CSK दसवें नम्बर पर है। जबकि लखनऊ को इस हार के बाद एक पायदान का का नुकसान उठाना पड़ा और LSG की टीम अब चौथे नम्बर पर है।
कप्तान रिषभ पंत ने खेली धमाकेदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। LSG ने चौथे ओवर तक दो विकेट गवां दिया था जिसमें से फॉर्म में चल रहे पूरन का भी विकेट शामिल था। ऐसे में कप्तान रिषभ पंत ने संयम से पारी खेली और 49 गेंदों में 4 चौके और चार छक्के की मदद से 63 रन बनाये। कप्तान रिषभ पंत की कप्तानी पारी के दम पर टीम ने सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया।

MS Dhoni के साथ शिवम दुबे का चला बल्ला
दूसरी पारी में खेलने उतरी CSK की टीम ने रचिन रविंद्र और शेख राशिद ने जबरदस्त पारी खेली और पहले विकेट के लिए 52 रन एक साथ जोड़े। हालांकि इसके बाद CSK ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गवां दिये। जब CSK के हाथ से जीत निकलती दिखाई दे रही थी उसी समय MS Dhoni और शिवम दुबे ने पारी को आगे बढ़ाया। 20वें ओवर में शिवम दुबे ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। MS Dhoni ने 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। LSG की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटाकाये।