ब्रायन लारा का वो ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिसे आज तक नहीं तोड़ पाए विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज

ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड आज भी अटूट है। न विराट कोहली, न रोहित शर्मा, कोई नहीं तोड़ पाया यह कीर्तिमान। जानिए 2004 में लारा ने कैसे रचा था इतिहास।

sudhanshu
Published:

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। उनका 400 रनों का नाबाद टेस्ट रिकॉर्ड आज भी ऐसा कीर्तिमान है, जिसके सामने दुनिया के तमाम बड़े बल्लेबाज बौने नजर आते हैं। न तो भारत के विराट कोहली, न ही रोहित शर्मा, और न ही कोई अन्य समकालीन बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास पहुंच सका है। आइए जानते हैं कि लारा ने यह ऐतिहासिक पारी कब, कहां और कैसे खेली थी।

कब और कहां हुआ यह कारनामा?

12 अप्रैल 2004 को एंटीगुआ के रिक्रिएशन ग्राउंड में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 751/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हुई, और लारा ने कप्तान के तौर पर पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। इस पारी में लारा ने 582 गेंदों का सामना किया और 43 चौके व 4 छक्कों की मदद से 400 रन नाबाद बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला और अब तक का इकलौता चौगुना शतक है।

कैसे रचा गया इतिहास?

लारा की इस पारी की खासियत थी उनकी धैर्य और आक्रामकता का अनोखा मिश्रण। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों, जैसे स्टीव हार्मिसन, मैथ्यू हॉगार्ड, और एशले जाइल्स को बखूबी खेला। लारा ने पहले अपने शतक तक संयम रखा, फिर डबल सेंचुरी के बाद गेयर बदला और ट्रिपल सेंचुरी के बाद तो गेंदबाजों की एक न चली। जब वह 400 रन पर पहुंचे, तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक और क्रिकेट प्रेमी अवाक रह गए। वेस्टइंडीज ने इस पारी की बदौलत 751/5 का जवाब 751/10 के स्कोर के साथ दिया, और मैच ड्रॉ रहा।

विराट-रोहित क्यों रह गए पीछे?

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विराट ने टेस्ट में 29 शतक और रोहित ने 12 शतक बनाए हैं, लेकिन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड उनके लिए भी एक सपना ही रहा। रोहित का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 212 और विराट का 254 है। दोनों ने कई बार डबल सेंचुरी लगाई, लेकिन लारा की तरह लंबी पारी खेलने का धैर्य और मौका शायद उन्हें नहीं मिला। लारा ने खुद कहा था कि आक्रामक बल्लेबाज जैसे रोहित और विराट उनके रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है।

ब्रायन लारा का अनोखा रिकॉर्ड

लारा ने इससे पहले 1994 में 375 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 2003 में 380 रन बनाकर तोड़ा। लेकिन लारा ने 2004 में 400* बनाकर न सिर्फ अपना रिकॉर्ड वापस लिया, बल्कि इसे ऐसी ऊंचाई पर पहुंचा दिया कि 21 साल बाद भी कोई इसे छू नहीं सका। उनकी 501 की प्रथम श्रेणी पारी भी विश्व रिकॉर्ड है

ब्रायन लारा हैं क्रिकेट की धरोहर

ब्रायन लारा की यह पारी न सिर्फ एक रिकॉर्ड है, बल्कि क्रिकेट की अमूल्य धरोहर है। 2 मई 2025 को उनके 56वें जन्मदिन पर फैंस इस रिकॉर्ड को याद कर रहे हैं। क्या भविष्य में कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा? यह सवाल क्रिकेट प्रेमियों के बीच हमेशा चर्चा में रहता है।