Asia Cup 2025 : आज से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया को ख़िताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं पाकिस्तान को भी फाइनल तक पहुंचने का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है लेकिन एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 31 वर्षीय शिनवारी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिनमें एक टेस्ट के अलावा 17 वनडे और 16 T20 इंटरनेशनल शामिल है।
जानें आंकड़े
वनडे में उन्होंने 18.52 औसत के साथ 5 से भी कम इकोनामी के दम पर 34 विकेट चटकाए हैं जबकि T20 में 13 विकेट और टेस्ट में उनके नाम एक विकेट शामिल है। 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शिनवारी को लगभग 12 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद कम मौके मिले।
माना जा रहा है कि लगातार नजरअंदाज किए जाने से परेशान होकर शिनवारी ने यह बड़ा फैसला लिया है। वनडे में प्रभावी प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें 2019 के बाद टीम में मौका नहीं दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयन में उन्हें जगह नहीं दी।
बता दे कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब शिनवारी के संन्यास ने पाकिस्तान की टीम और फैंस को बड़ा झटका दिया है। वहीं एशिया कप के आगाज से पहले पाकिस्तान की टीम को यह बड़ा नुकसान माना जा रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अब नए खिलाड़ियों के साथ खिताब की जंग में उतरने वाली है।