MP

खजराना गणेश मंदिर में आने वाले त्यौहारों और महत्वपूर्ण आयोजनों के लिये रहेगी विशेष व्यवस्थाएं, कलेक्टर इलैयाराजा ने की समीक्षा बैठक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 9, 2022

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आगामी समय में आने वाले त्यौहारों और महत्वपूर्ण आयोजनों के लिये विभिन्न विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिये आज यहां खजराना गणेश मंदिर में कलेक्टर एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व रात्रि तथा 1 जनवरी 2023, तिल चतुर्थी मेला एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले भक्तजनों के लिये विशेष व्यवस्थाएं की जायेंगी। इस संबंध में आज बैठक में व्यवस्थाओं से जुड़े प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला 10 जनवरी से प्रारंभ होकर 12 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसी तरह अंग्रेज़ी नववर्ष एक जनवरी को लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भगवान श्री गणेश जी महाराज के श्रंगार, स्वर्ण आभूषणों एवं स्वर्ण मुकुट, मंदिर की साज सज्जा, फूलों से श्रंगार, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, ध्वज पूजन एवं सवा लाख तिल गुड़ के लड्डूओं के महाभोग, अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी आदि व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि भक्तजनों को झिकझेक और स्टेपिंग के माध्यम से भगवान के सुलभ तरीके से दर्शन कराये जाएंगे।

खजराना गणेश मंदिर में आने वाले त्यौहारों और महत्वपूर्ण आयोजनों के लिये रहेगी विशेष व्यवस्थाएं, कलेक्टर इलैयाराजा ने की समीक्षा बैठक

मंदिर निर्माण कार्य, प्रवासी भारतीयों को सुलभ दर्शन, प्रसाद वितरण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित मरीज़ों को अच्छे से दवाईयां वितरण और ज़्यादा मरीज़ों को लाभ प्राप्त हो सके उस पर भी विशेष तौर पर चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दानदाताओं से अपील भी की है कि थैलेसीमिया मरीज़ों के लिए अधिक से अधिक दान दे कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इसके लिए मंदिर परिसर में पाँच दान पेटियाँ भी लगायी गई है। बैठक में मंदिर परिसर में वैष्णव सहायक ट्रस्ट द्वारा किडनी के डाइलेसिस हास्पिटल का संचालन किया जा रहा है, उसके दो फ़्लोर ख़ाली है, उसके विस्तार आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, एसडीएम शाशवत शर्मा, अपर आयुक्त वित्त नगर निगम देवधर दरवई एवं तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर, टी. आय. खजराना दिनेश वर्मा, मुख्य पुजारी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट, विनीत भट्ट, जयदेव भट्ट, मैनेजर घनश्याम शुक्ला, सहायक मैनेजर गौरीशंकर मिश्रा एवं भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे। भक्त सदन, प्रवचन हाल, अन्नक्षेत्र के विस्तार आदि विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Also Read : Indore : पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने खजराना गणेश मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया।