साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे, सोनू सूद के इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है। एक्टर सोनू के इस प्रकार से जनता के लिए किए गए सरहानीय कार्यो के लिए उनके फैंस कई तरह से शुक्रिया कहते है।
सोनू के लोगों के लिए कार्यो के ट्रिब्यूट देने के लिए उनके फैंस कोई मौका नहीं छोड़ते है, एक फैन ने सोनू के नाम पर अपना घर का नाम रखा तो एक अन्य फैन ने उनके लिए एक स्पेशल वीडियो भी बनाया है। अपने फैंस के इस प्रकार धन्यवाद कहने का जवाब सोनू भी अलग अलग अंदाज में देते है। इस बार सोनू के एक फैन ने अपने मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोली है। अपनी दुकान का नाम सोनू के नाम पर रखने के साथ ही इस फैन ने सोनू का फोटो वाला पोस्टर भी लगाया है।
SonuSood mobile shop
Mobile recharge and mobile repairing #sonusood @SonuSood pic.twitter.com/i3BALMk06i— Dhruv Kumar (@DhruvKu03436100) March 30, 2021
सोनू ने इस दुकान के नाम पर दिया ये फनी रिएक्शन-
अपने फैन के इस तरह सोनू सूद के नाम पर मोबाइल की दूकान का नाम रखने वाली बात जब सोनू को पता चली तो उन्होंने इसके जवाब में बड़ा ही फनी रिएक्शन भी दिया। सोनू ने इस दुकान के फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि -100 रुपए का रिचार्ज मिलेगा भाई? सोनू के इस रिएक्शन पर काफी प्रतिक्रिया दी जा रही है, और अपने फैंस के प्रति सोनू के इस प्रकार लगाव को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
100 रुपए का रिचार्ज मिलेगा भाई?😂 https://t.co/KbYPZD1vtQ
— sonu sood (@SonuSood) March 30, 2021