सोनू सूद ने बचाई ड्राइवर की जान, बदले में मांगा ये तोहफा

Ayushi
Published on:

कोरोनाकाल में फिल्म अभिनेता सोनू सूद महानायक बनकर उभरे हैं। उन्होंने न केवल कोरोना महामारी के दौरान विस्थापित लोगों को उनके घरों तक बस, ट्रेन, हवाई जहाज से पहुंचाया। उनके इलाज के लिए मदद की, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने फैंस को खुश करने के एक भी मौके नहीं छोड़े है। अभी तक भी फैंस को खुश करने का सिलसिला उनका जारी है। हाल ही में सोनू सूद ने एक ड्राइवर की ज़िन्दगी बदल दी है।

आपको बता दे, सोनू सूद की वजह से एक ऑटो ड्राइवर की जिंदगी बदलने जा रही है क्योंकि उस ड्राइवर का एक्सीडेंट की वजह से काफी चोट लगी जिसकर बाद उस हाथ की सर्जरी करवानी है लेकिन पैसो की कमी की वजह से वह नहीं करवा पा रहा था। ऐसे में अब ये खबर सामने आई है कि उनका हाथ काटने की नौबत भी आ सकती है। लेकिन ये खबर सुन सोनू सूद ने बिना वक्त लगाए ड्राइवर की सर्जरी के लिए मदद की है।

जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी और कहा की हाथ कैसे कटने देंगे भाई ? आपकी सर्जरी 12th Oct को फ़िक्स है। अपने ऑटो में घुमा देना कभी। आप खुद समझ सकते है कि सोनू सूद का व्यव्हार कितना अच्छा है। सोनू का मतलब ही मदद हो गया है।

जैसा की आ सभी जानते है कि सोनू सूद लॉकडाउन के बाद से ही गरीब को घर दे रहे हैं, बेरोजगार को नौकरी दे रहे हैं और होशियार बच्चों की फीस जमा कर रहे हैं। बच्चों को स्कॉलरशिप भी दे रहे है। वह सोनू भी सभी की मदद कर खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं। पिछले कई महीनों से वे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. उनकी पूरी टीम दिन-रात एक कर सभी की तकलीफ दूर करने की कोशिश कर रही है।