इंदौर। ड़िजिटल इंडिया की दिशा में कार्य करते हुए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर बड़वानी जिले में भी स्मार्ट मीटर की स्थापना कार्य प्रभावी रूप से किया जा रहा है। अब तक बड़वानी जिले में भी 35 हजार से ज्यादा मीटर बड़वानी, सेंधवा, पानसेमल, खेतिया आदि नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए है। बड़वानी के अधीक्षण यंत्री श्री दधीचि रेवड़िया ने बताया कि ये मीटर उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में कारगर है। मोबाइल पर मीटर रीडिंग देखी जा सकती है, मीटर रीडर में गड़ब़ी या तिथि, समय आगे पीछे होने की संभावना नहीं होती है। इसी कारण बिल भी त्रुटि रहित बनते है। श्री रेवड़िया ने बताया कि स्मार्ट मीटर की विशेषताओं और उपभोक्ता संतुष्टि के संबंध में इनकी उपयोगिताओं के संबंध में कंपनी की टीम ने बुधवार दोपहर पानसेमल के विधायक श्री श्याम बर्डे को जानकारी दी। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर चारों नगरीय क्षेत्रों में चुनिंदा जगह चेक मीटर भी स्मार्ट मीटर के पास लगाए जा रहे है, इन दोनों की रीडिंग में आने वाली समानता की जानकारी भी उपभोक्ताओं, जनप्रतिनिधियों को दी जा रही है।
स्मार्ट मीटर उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में कारगर, बड़वानी जिले में भी 35 हजार से ज्यादा मीटर लगाए
Shivani Rathore
Published on: