दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 से 29 मार्च तक 3 दिवसीय स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 आयोजित किया गया। इसका कल समापन हुआ। इस अवार्ड सेरेमनी में भोपाल स्मार्ट सिटी को उसकी बहुस्तरीय स्मार्ट पार्किंग पहलों के लिए मान्यता दी। पिछले साल इंदौर को इसी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSCDCL) के सीईओ, गौरव बेनाल ने पुरस्कार प्राप्त किया।
Read More : इंदौर बावड़ी हादसा : कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेता घटना स्थल पर पहुंचे
इसी प्रकार – सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड के अंतर्गत क्लीन सिटी अवार्ड 2023 से नवाजा गया. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए नोडल अधिकारी रजत गुप्ता ने अवार्ड को हासिल किया। मंत्री ने दी बधाई वहीं, मध्यप्रदेश की सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी टीम और सागर शहर के नागरिकों को बधाई दी है.