सिंधु और श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमी फाइनल में

Suruchi
Updated on:

भारत की पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में आए, विश्व विजेता पी.वी. सिंधु की पहली अग्नि परीक्षा सेमीफाइनल है जिसमें उन्हें प्रथम क्रम की अकाने यामागुची से है,
तीसरे क्रम की पी.वी. सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 30तुर्की की नेस्लिहान यिजिट को 21-13,21-10 से 35मिनट में हराया, विश्व नंबर 7 सिंधु की यिजिट पर चौथे मुकाबले में चौथी जीत हैं, इस साल यह तीसरा मुकाबला था, अकाने यामागुची ने आल इंग्लैंड उपविजेता थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग को 8-21,21-12,21-10 से हराया।

सिंधु और अकाने यामागुची के बीच अब तक 19मुकाबले हुए हैं जिसमें सिंधु 12बार और अकाने 7 बार जीती हैं, इस साल हुए दोनों मैच सिंधु ने अकाने से आल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनलऔर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जीते हैं, चौथे क्रम की कोरिया की एन से युंग का सेमीफाइनल विश्व नंबर 27 थाईलैंड की फित्तायोपोर्न चाइवान से है भारतीय खिलाडियों के बीच हुए क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 15किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व नंबर 32 एच.एस.प्रणोय को 21-7,21-18 से 39मिनट में हराया, श्रीकांत की प्रणोय पर सातवें मुकाबले में पांचवीं जीत हैं।

श्रीकांत का सेमीफाइनल में मुकाबला तीसरे क्रम के डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन से है, दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, श्रीकांत को एक बार ही जीत मिली है, विश्व नंबर एक जापान के केंतो मोमोता का सेमीफाइनल चौथे क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चेन से है, पांचवें क्रम के मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक ने ओलंपिक विजेता तीसरे क्रम के ताईपेई के ली यांग और वांग चि-लिन को 21-13,21-15से हराया, मलेशियाई जोड़ी की ताईपेई जोड़ी पर चौथे मुकाबले में पहली जीत है।

ये भी पढ़े – IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जबरदस्त जीत, रोहित-राहुल ने मचाया धमाल

अनुपमा उपाध्याय ने उलटफेर किया बहरीन के मनाया में हो रही बहरीन अंतरराष्ट्रीय सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा में विश्व नंबर 184 मान्यता की अनुपमा उपाध्याय ने पहले क्रम की तुर्की की ओझगे बयराक को 19-21,23-21,21-14 से58मिनट में हराकर पहले दौर में ही बाहर कर दिया, ओझगे विश्व नंबर 85है, अनुपमा का क्वार्टर फाइनल इंडोनेशिया की स्टेफनै विद्जाया से है, स्टेफनै ने भारत की श्रुति मुंदड़ा को 21-10,21-15से हराया, अनुपमा के साथ ही भारत की पूर्वा बर्वे भी महिला एकल क्वार्टर फाइनल में है, क्वालिफायर पूर्वा ने मालदीव कीफातिमाथ नाबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-4,21-11से मात्र 28मिनट में हराया।

चौथे क्रम की इरा शर्मा, इंडोनेशिया की कोमांग अयु कह्या देवी से 7-21,15-21से और तीसरे क्रम की साईं उत्तेजिथराव चुका भी इंडोनेशिया की एऐस्याह सतिवा फातेतानी से 14-21,10-21से हार गई, तान्या हेमंत को हांगकांग की येयुंग सुम यी ने 14-21,21-13,17-21 से हराया, जो पूर्वा से खेलेगी, भारत के सतीश कुमार करुणाकरन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में है,सतीश ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के कारोनो कारोनो को18-21,21-15,21-14 से एक घंटे 5मिनट में हराया, विश्व नंबर 300 सतीश पहले दौर में चौथे क्रम के हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-23,21-10,21-19से एक घंटे 20मिनट में हराकर उलटफेर किया।

केयुरा, अश्विनी भट्टऔर शिखा आइरिश स्पर्धा में सेमीफाइनल खेली: चिराग और किरण क्वार्टर फाइनल तक फोर्जा आइरिश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की केयुरा मोपती महिला एकल एवं अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम महिला युगल सेमीफाइनल में हारी, पुरुष एकल में चिराग सेन और किरण जार्ज क्वार्टर फाइनल तक खेले, आयरलैंड के डबलिन में विश्व नंबर 83 भारत के किरण जार्ज ने दूसरे दौर में दूसरे क्रम के स्पेन के पाब्लो अबियन को 21-10,14-21,22-20 से 47मिनट में हराकर उलटफेर किया, किरण क्वार्टर फाइनल में पांचवें क्रम के डेनमार्क के मेड्स क्रिस्टोफेरसेन से 13-21,19-21 से हारे।

विश्व नंबर 98 चिराग को मलेशिया के येओह सेंग झोई ने 14-21,21-19,14-21 से पराजित किया, विश्व नंबर 371 केयुरा मोपती ने क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्रम की सोराया डे विस्च इज्बेर्गेन को 21-17,21-8 से 32मिनट में हराकर उलटफेर किया, सोराया विश्व नंबर 71है, सेमीफाइनल में केयुरा, विश्व नंबर 154 ताईपेई की वेन चि ह्सु से 4-21,7-21 से मात्र 22मिनट में हार गई, चौथे क्रम की अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम, आस्ट्रेलिया की हसुएन-यु वेंडी चेन और ग्रोन्या सोमेर्विले से 21-17,17-21,11-21 से 53मिनट में पराजित हुई।