IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जबरदस्त जीत, रोहित-राहुल ने मचाया धमाल

Akanksha
Updated on:

Ind Vs Nz: भारत में एक बार फिर जश्न का माहौल हो गया है। दरअसल, जयपुर के बाद रांची में एकबार फिर से भारतीय टीम (Indian team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को जबरदस्त तरीके से मात दे दी है। वही जयपुर में हुए मुकाबले के बाद अब रांची में भी भारतीय टीम (Indian team) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

ALSO READ: संन्यास के बाद AB De Villiers हुए इमोशनल, शेयर की भावुक पोस्ट

बता दें कि, 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) में भारत 2-0 की बढ़त पर है। इसके साथ अब भारत कोलकाता में कीवी टीम के खिलाफ खेलेगी। गौरतलब है कि, बतौर कोच राहुल द्रविड़ की यह पहली सीरीज है। वहीं विश्व कप (world Cup) में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian team) के लिए इस सीरीज जीतना बेहद जरुरी था। टी20 फॉर्मेट में टॉस का अहमियत काफी है और रोहित शर्मा ने जयपुर की तरह रांची में भी टॉस जीतकर कंडीशंस के मुताबिक पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद दूसरी पारी में ओस को देखते हुए ये फैसला काफी सही साबित हुआ।

भारतीय पारी की शुरुआत से ही केएल राहुल (65 रन 49 गेंद) और रोहित शर्मा (55 रन 36 गेंद) दोनों ही अपने पुराने रूप में दिखे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी दिखाई। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने कोई भी किवी गेंदबाज नहीं टिक पाया।