Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी की रस्में हुई शुरू, हल्दी और संगीत सेरेमनी का वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 7, 2023
siddharth kiara pictures

Bollywood: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा आज सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। कपल की शादी के लिए जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस सज-धजकर तैयार है। कपल ने अपनी जिंदगी के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए राजस्थान का खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) को चुना है। सिद्धार्थ और कियारा 3 साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

दरअसल, शादी से पहले दोनों की हल्दी की रस्म होगी। कपल की हल्दी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यगढ़ पैलेस हल्दी के पीले रंग में सजा हुआ दिखाई दे रहा है। डेकोरेशन की थीम देखकर लग रहा है कि ये सजावट उनकी हल्दी की रस्म के लिए की गई है। जानकारी के लिए बता दें सोमवार को संगीत के फंक्शन से पहले सिड और कियारा की रोका और चूड़ा सेरेमनी हुई। दोनों के पेरेंट्स और करीबी लोग रोका और चूड़ा सेरेमनी में शामिल रहे। कियारा ने अपने लिए खास चड़ा चुना है, जिसे उन्होंने पहले ही ऑर्डर कर दिया था, क्योंकि वो ज्यादा गहरे लाल रंग का चूड़ा नहीं पहनना चाहती थीं। सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई।

https://twitter.com/Ayushh_11/status/1622790460636041224

Also Read – द ग्रेट खली की पत्नी की सुंदरता के सामने Aishwarya Rai भी है फेल, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में करना चाहते हैं। दोनों के परिवार के अलावा शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई हैं। सिड-कियारा की शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत खास मेहमान बने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की शादी में आज अंबानी परिवार भी पहुंचेगा और शादीशुदा जोड़े को अपनी ब्लेसिंग देगा।

कियारा-सिद्धार्थ का वेडिंग वेन्यू ‘ Suryagarh Palace ’ लगभग 65 एकड़ जगह में फैला हुआ है। कियारा-सिद्धार्थ अपनी शादी में ट्रेडिशनल राजस्थान पकवान जैसे दाल बाटी चूरमा मेहमानों को परोसने वाला है। इसके अलावा पंजाबी, चाइनीज, थाई और कोरियन खाना भी चखने को मेहमानों को मिलेगा। इसके अलावा बहुत से स्थानीय व्यंजनों को भी मेन्यू में रखा गया है। आठ प्रकार का चूरमा, पांच प्रकार की बाटी मेहमानों को परोसी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें सेलिब्रिटी वेडिंग में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी आज शाम प्रावेट चार्टर से वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए आने वाली हैं। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जूही चावला, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा कपूर और बाकी सेलिब्रिटी पहुंच गए हैं। कियारा आडवाणी की खास दोस्त ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल के साथ शादी को अटेंड करने के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं।

Also Read – IAS Tina Dabi इन चीज़ों में रखती है दिलचस्पी, तस्वीरें शेयर कर खुद किया खुलासा