अयोध्या : देशवासी 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है, लेकिन इससे पहले एक और बड़ी खुशखबरी देशवासियों को मिलने जा रही है। दरअसल, अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है।
बता दें कि, एयरपोर्ट का टर्मिनल का जो डिजाइन दिया गया है, वह राम मंदिर जैसा ही है। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या के एयरपोर्ट को 22 जनवरी से पहले शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि, 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोगों के आने की उम्मीदें हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट का निर्माण 320 करोड रुपए के लागत से हो रहा है, वहीं एयरपोर्ट को लेकर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, एयरपोर्ट की जो बिल्डिंग है उसे राम मंदिर की तर्ज पर बनाई जा रही है।
22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आएंगे ऐसे में एयरपोर्ट का होना ट्रांसपोर्टेशन के हिसाब से काफी अच्छा है।