महाराष्ट्र डिप्टी सीएम के हाथ लगा श्रद्धा का शिकायत पत्र, बोले कार्यवाही होती तो बच जाती जान

rohit_kanude
Published on:

श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक पहलु सामने आ रहे है। मृतक ने दो साल पहले पुलिस को जान से मारने के लिए शिकायत की थी। अब यह शिकायत पत्र महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिलेने के बाद उन्होंने कहा कि वह काफी गंभीर है। अगर इस पर कार्रवाई होती तो शायद श्रद्धा की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जांच कराएंगे कि इस लेटर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

गौरतलब है कि, श्रद्धा ने नवंबर 2020 में आफताब के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आफताब से अपनी जान को खतरा बताया था। साथ ही श्रद्धा ने कहा था कि आफताब टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है।

क्या बोले डिप्टी सीएम फडणवीस

डिप्टी सीएम फडणवीस ने इस पत्र को देखने के बाद एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, इस पत्र को मिलेने के बाद वह बहुत सीरियस है कि इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसकी जांच करनी होगी। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता। लेकिन इस प्रकार की शिकायत कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर लेटर पर कार्रवाई होती तो श्रद्धा की जान बच जाती।

श्रद्धा ने ये कहा अपनी शिकायत में

श्रद्धा ने दो साल पहले पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आफताब से जान को खतरा बताया था। इतना ही नहीं श्रद्धा ने दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है। श्रद्धा ने ये शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दी थी। श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने मेरी हत्या करने की कोशिश की। वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देगा. वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है।

Also Read : इंदौर से लूट ले जाएंगे स्वाद का खजाना, अतिथियों के लिए तैयार रहेंगे तरह – तरह के व्यंजन

वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है, इसलिए मैं पुलिस के पास नहीं जा सकी। उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी है कि वह मेरे साथ मारपीट करता है और मुझे मारने की कोशिश की। श्रद्धा ने आगे लिखा था कि अब मेरी उसके साथ रहने की इच्छा नहीं है। वह मुझे ब्लैकमेल करता है, ऐसे में अगर मुझे कुछ भी होता है, इसका जिम्मेदार वही होगा। वह मेरे साथ मारपीट करता है।

पुलिस ने क्या कहा इस पत्र को लेकर

डीसीपी सुहास भावचे के मुताबिक, पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी। लेकिन तभी श्रद्धा ने कहा कि उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है. वह अपनी शिकायत वापस ले रही है। बताया जा रहा है कि आफताब के मनाने पर वह तैयार हो गई थी। इसके बाद उसने शिकायत वापस लेने का फैसला किया और दोनों फिर साथ रहने लगे। वहीं, श्रद्धा के पिता का दावा है कि आफताब उसके साथ लगातार मारपीट करता था। श्रद्धा ने आफताब के दबाव में ही शिकायत वापस ली होगी।