शिवराज का बस एक ही नारा है “झूठ बोलो, बार-बार बोलो-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Akanksha
Published on:

भोपाल: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Chief Minister Kamal Nath) ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बुरहानपुर और झिरनिया में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।

उनके संबोधन के प्रमुख बिंदु –

-कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है कि हमारी सभाओं में आज जो लोग आए हैं वह दिल से आए हुए हैं और भाजपा में जो आते हैं वह सरकारी तरीक़े से लाये हुए होते हैं। बुरहानपुर की पहचान पावर लूम, टेक्सटाइल और केले से है लेकिन यहां की असली पहचान यहाँ की भाईचारे व जोड़ने की संस्कृति से भी है।
-भारत में कई जाति, कई भाषा, कई धर्म लेकिन हम सब आज एक झंडे के नीचे खड़े हैं और यही जो जोड़ने की भारत की संस्कृति है ,वहीं कांग्रेस की भी संस्कृति है।

बाबासाहेब ने हमें कैसा संविधान दिया, जिसका आज विश्व भर में आदर होता है, जिसने सभी वर्गों को जोड़ने का काम किया और उसमें प्रावधान किया कि हमारा कमजोर वर्ग कैसे सुरक्षित रहे लेकिन जब अच्छा संविधान गलत लोगों के हाथ में चला जाता है तो देश का नुकसान होता है।  इन चुनावों से कोई सरकार बनने वाली, बिगड़ने वाली नहीं है लेकिन यह चुनाव देश में प्रदेश में एक संदेश देंगे। हमें महंगाई को ध्यान रखना है, किसानों की परेशानी को ध्यान रखना है, नौजवानों की बेरोजगारी को ध्यान रखना है और हमें मोदी और शिवराज के कानों में घंटी बजाना है। शिवराज के झूठ और झूठी घोषणाओं का घड़ा अब भर चुका है।

अब आप लोगों के बीच में आ रहे हैं ,सो भी रहे हैं लेकिन सिर्फ चुनाव के समय ही आपकी याद क्यों आ रही है ? इनसे पूछो खंडवा के पावर लूम का क्या हाल है यह नहीं बताएंगे।जब मैं कपड़ा मंत्री था तो मैंने यहां के पावरलूम की शुरुआत की थी। इन्हें जनता पर विश्वास नहीं ,यह तो सिर्फ धन बल और प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहते हैं ,यह हर आदमी को बिकाऊ समझते हैं ,यह वोट को खरीदने में लगे हुए हैं लेकिन ध्यान रख ले प्रशासन और पुलिस के वह अधिकारी जो निष्पक्ष काम नही करते हुए ,भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं ,कल के बाद परसों भी आएगा ,परसों के बाद तरसो भी आएगा।

मै पुलिसकर्मियों से कहना चाहता हूं कि आपने जो शपथ ली थी ,उस शपथ का सम्मान करें ,अपनी वर्दी की इज्जत रखें।शिवराज  तो कुछ दिन के मेहमान हैं ,इनके दबाव-प्रभाव में मत आइए ,इनकी चिंता मत करिए। भाजपा ने हमें कैसा प्रदेश सौंपा जो किसानों की आत्महत्या ,महिलाओं पर अत्याचार ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार में नंबर वन था।
-हमारी हमारे पास कई चुनौतियां थी ,कृषि क्षेत्र की भी चुनौती थी।हम कृषि क्षेत्र में क्रांति लाना चाहते थे ,हमने किसानों का कर्ज माफ किया।बुरहानपुर में हमने 17 हज़ार किसानों को कर्ज माफ किया और वही खरगोन में 1 लाख 22 हज़ार किसानों का कर्ज माफ किया। हमने पहले चरण में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया ,हमने डिफाल्टर ही नहीं चालू खाते वाले किसानों का भी कर्ज माफ किया।

दूसरी चुनौती हमारे सामने बेरोजगारी की थी, युवाओं को रोजगार देने की थी। रोजगार निवेश से आता है ,निवेश विश्वास से आता है।हमने प्रदेश की पहचान को बदलने का और विश्वास को बनाने का काम हमने किया। हमने माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया। हम चाहते थे कि बड़ी-बड़ी योजनाओं से ठेकेदारों और बिचोलियो को फायदा नहीं पहुंचे , इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर निर्मित हो। शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की एक नई व्यवस्था बनी है कि पैसा दो और काम लो। आज हमारा नौजवान बिना काम का, किसान बिना दाम का और लोग पूछते हैं शिवराज आप किस काम के ? शिवराज के कान नहीं चलते, उनकी आंख नहीं चलती, उनका तो बस मुंह चलता है। 15 साल में 22 हज़ार से अधिक झूठी घोषणाएं कर दी। वह तो जहां नदी नहीं, वहां पर भी पुल बनाने की घोषणा कर देते हैं।

शिवराज का एक ही नारा है “झूठ बोलो ,बार-बार बोलो और बोलते रहो” यह ताप्ती की योजना पर बात नहीं करेंगे ,नर्मदा नदी के जल की बात नहीं करेंगे। हमने कोरोना काल में देखा कि किस प्रकार इन्होंने 20 लाख करोड़ की झूठी घोषणा की थी ,जिसका एक रुपया भी आज तक किसी को नहीं मिला। हमारे बुरहानपुर क्षेत्र में करीब 1650 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई खंडवा क्षेत्र में करीब 4000 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। मैंने खुद शिवराज को कोरोना की दूसरी लहर में सावधान किया था लेकिन उन्होंने कोरोना को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए ,वह तो कोरोना को डरोंना बताते रहे। आप सभी ने देखा कि किस प्रकार ऑक्सीजन ,रेमड़ेसिविर इंजेक्शन का निर्यात करते रहे और देश में लोग इसके लिये भटकते रहे।

ये नाटक ,नौटंकी और भाषणों से कोरोना को भगाते रहे।हमारे प्रदेश में ढाई लाख से अधिक मौतें हुई ,कई लोगों ने अपने परिजनों को, रिश्तेदारों को खोया लेकिन यह आंकड़े दबाते रहे ,छुपाते रहे ,फर्जी आंकड़े सामने लाते रहे ,जनता यह भूलने वाली नहीं है। जनता महंगाई की मार ,महंगे पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस को भी भूलने वाली नहीं है।
-कांग्रेस सरकार के समय किस प्रकार हमारी थाली भरी रहती थी और आज महंगाई के कारण हमारी थाली खाली पड़ी है। भाजपा सरकार में किसान महंगा खरीदता है और सस्ता भेजता है। भिकनगाँव में हमने 25,700 किसानों का कर्ज माफ किया। हम चाहते हैं कि किसानों को बीज ,खाद मिले , उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले।
-आज यह मुझ से 15 माह का हिसाब मांगते हैं , अरे मेरे हिसाब की गवाह तो खुद प्रदेश की जनता है।
-यह झूठे मुद्दों से गुमराह करने का व ध्यान मोड़ने का काम करते हैं।

-आज इस क्षेत्र की क्या स्थिति है ,रोजगार के अभाव में बड़ी संख्या में लोग पलायन करते हैं ,उद्योग-व्यापार बंद हो चुके हैं।प्रदेश में जितने उद्योग लगते नहीं उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं “। औद्योगिक क्षेत्रों में शराब के कारखाने खुल चुके हैं। हमने ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी ,किसानों का कर्ज माफ किया ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई ,कन्या विवाह की राशि बढ़ाई ,1000 गौशाला बनवायी। इंदिरा गांधी जी की सोच थी ,उन्होंने आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून बनाया ,इसका फायदा आज तक आदिवासी भाईयो को मिल रहा है।मेरी सरकार में हमने आदिवासी भाईयो के पट्टे की व्यवस्था का सरलीकरण किया ,हम नहीं चाहते थे कि आदिवासी वर्ग पट्टों को लेकर परेशान हो।

आप लोगों को 30 तारीख को प्रदेश के ,क्षेत्र के भविष्य को देखते हुए मतदान करना है।आप कमलनाथ का ,कांग्रेस का साथ भले मत देना पर सच्चाई का साथ ज़रूर देना। हम सब मिलकर विकास का नया इतिहास ,नया अध्याय लिखेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रत्याशी राज नारायण सिंह पूरनी,अरुण यादव ,सुरेंद्र सिंह शेरा,झूमा सोलंकी ,सुनील केदार,हिना कावरे ,सुखदेव पाँसे ,केदार डावर ,अर्चना जायसवाल ,अजय रघुवंशी हामिद काजी ,केके मिश्रा ,किशोर महाजन ,घनश्याम सिंह ,अजय शाह आदि उपस्थित थे।