मध्य प्रदेश के सागर जिले का वीडियो सामने आया है जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ विरोध जताते हुए अपनी लाठियों को तैयार करते हुए दिख रहे है साथ उन्होंने लाठियों पर तेल और केसरिया रंग लगाया है। इस वीडियो में शिव सैनिक लाठी की पूजा करने के साथ ही मंत्र का उच्चारण करते हुए और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। वे नारे लगा रहे हैं, जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना।
जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना
MP के सागर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने Valentines Day का विरोध करते हुए लाठी-डडों पर तेल लगाया |@MPDial100 @DGP_MP ध्यान दें और क़ानून को हाथ में लेने वालों को भी दुरुस्त करें। pic.twitter.com/Zk3k85O4rp
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) February 13, 2023
वहीं शिवसेना के उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,में वैलेंटाइन डे को हम भारत का पर्व नहीं मानते. विदेशी पर्व की भारत में कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए शिवसैनिक पहलवान बब्बा मंदिर में सरसों का तेल और चमेली का तेल डंडों में पिलाकर उन अश्लील हरकत करने वाले लव जिहादी तत्वों को चेतावनी देते हैं कि अगर वो अश्लील हरकत करते पाए गए. हमारी बहन बेटियों के साथ अनैतिक कृत्यों में पाए गए तो हम आवेदन भी कर चुके हैं, निवेदन भी कर चुके हैं। अब 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के दिन डंडे का दनादन रहेगा. हमारे पूरे शिवसैनिक जिला प्रमुख दीपक लोदी के नेतृत्व में शहर के पब्लिक स्पॉट, प्रेमी स्पॉट, राजघाट, रेस्टोरेंट, पार्क जहां-जहां भी प्रेमी युगल अश्लील हरकत करते पाए जाते हैं। वहां पर शिवसैनिक डंडे के दम पर उस पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करते आए हैं। उसी क्रम में इस साल भी शिवसैनिकों ने सरसों, चमेली का तेल डंडों में पिलाकर वैलेंटाइन डे का विरोध करने का निर्णय लिया है।
बता दें वैलेंटाइन को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे कहीं कार्ड जलाये जा रहे तो पुलिस को इसके खिलाफ विज्ञापन भी सौपा गया है। इन सबके साथ ही बीतें दिनों केंद्र सरकार के ही एक मंत्रालय एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) ने एक पत्र जारी करके 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की थी। हालांकि अगले ही दिन उस अपील को वापस ले लिया गया था।