Shehnaaz Gill ने बोल्ड फोटोशूट से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, दिखाई दिलकश अदाएं

Pinal Patidar
Updated on:
sehnaaz

Shehnaaz Gill : पंजाबी सिंगर शहनाज गिल बिग बॉस 13 के बाद काफी चर्चा में रहने लगी हैं। शहनाज अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और शहनाज की स्टाइल के तो हर कोई दीवाने हैं। शहनाज को पंजाबी गानों के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है।

वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं। वहीं शहनाज गिल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट के लिए भी डेब्यू कर चुकी हैं। वहीं इसी बीच हाल ही में फोटग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) ने शहनाज (Shehnaaz Gill) की तस्वीरें शेयर की है। बता दें इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद हॉट लग रहा ही।

Also Read – Deepika-Ranveer की फिल्म ’83’ का धमाकेदार Teaser रिलीज, दिखा जबरदस्त अंदाज

साथ ही शहनाज ने कातिलाना पोज भी दिए है। लाइट मेकअप और ओपने हेयर के साथ शहनाज ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। फैंस तस्वीरों में उनकी अदाओं पर फ़िदा हो रहे है। शहनाज की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। डब्बू रत्नानी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपना सिर ऊपर रखिए और अपना दिल मजबूत रखिए शहनाज गिल।’

लाइट मेकअप में शहनाज ग्लैमरस दिख रही हैं। इससे पहले भी शहनाज गिल ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट डब्बू रतनानी के लिए कराए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल ही में पंजाबी फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) में नजर आई। इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आए थे। इसके अलावा शहनाज म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।