कोरोना वायरस को लेकर शेयर मार्किट में उतर चढ़ाव, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
हफ्ते के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिल रहे नेगेटिव संकेतो के कारण शेयर मार्केट में आज मंदी देखने को मिली। सोमवार को बजार की शुरुवात लाल निशान से हुई, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 28 अंक से टूटने के साथ 46,932 पर खुला। साथ ही इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सेंज का निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 13,741 के साथ सुबह खुला।
आज कारोबार के शुरुआती दौर में ही सेंसेक्स 267 अंक टूट गया। और इसी के साथ 46,693.95 अंक तक पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी कारोबार के दौरान 86 अंक गिरकर 13,674 तक पहुंच गया। बाजार के शुरुआती में करीब 648 शेयरों में तेजी और 837 में गिरावट देखी गई।
स्टॉक अपडेट
आज निफ़्टी में में M&M का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। इन कंपनी के शेयर टाटा मोटर्स, IOC, गेल और ONGC में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।प्ला का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है।आज बाजार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 256 अंक नीचे 30,458 पर कारोबार कर रहा है। इस में सबसे ज्यादा गिरावट RBL बैंक और फेडरल बैंक के शेयर में देखी गई।