भारत का सुप्रसिध्द न्यूज चैनल NDTV अब एशिया के सबसे रईस और विश्व के अमीरों की सूचि में चौथे नंबर पर विराजित अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी की आधिकारिक अधिकतम भागीदारी के बाद लम्बी उड़ान भरने की बहुत ही बड़ी शुरुआत कर चूका है। भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share market) के साथ ही वैश्विक शेयर बाजार में जब यह खबर पहुंची उसके बाद से ही बहुत ही कम समय में NDTV का शेयर आसमान पर पहुंच गया।
Also Read-भाद्रपद त्रयोदशी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
अडानी ने NDTV में 29% हिस्सेदारी खरीद ली है
गौरतलब है की गुजरात मूल के अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी ने देश के सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल NDTV में 29% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके साथ ही 26 प्रतिशत भागीदारी आने वाले निकट समय में और खरीदने के संकेत गौतम अडानी पहले ही दे चुके हैं। इस खबर के चर्चित होने के बहुत ही कम समय के भीतर NDTV का शेयर बहुत ही ज्यादा मजबूत स्थिति में पहुंच गया।
Also Read-भारतीय मूल के ऋषि सुनक कैसे पहुंचे ब्रिटेन पीएम की रेस में, पढ़े पूरी खबर..
डेढ़ दशक का उच्च स्तर किया पार
गौतम अडानी का नाम जुड़ते से ही NDTV के शेयर्स की कीमतों को जैसे पंख ही लग गए। गौतम अडानी की वर्तमान ख्याति का एक बड़ा उदाहरण इस दौरान देखने को मिला। NDTV के शेयर्स की कीमतों ने इस दौरान अपने डेढ़ दशक के उच्च स्तर को पार किया।