Shajapur : पुलिस की दबंगई, गांव के सरपंच को दी गालियां और धमकी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 20, 2021

शाजापुर (Shajapur) : मक्सी थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रक कटिंग का मामला आया था। वारदात से परेशान ड्राइवर ने फोरलेन पर कंटेनर आढा कर विरोध जताया था। इस पर मक्सी थाना प्रभारी मनीष दुबे मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने फरियादी के साथ ही क्षेत्र के सरपंच को भी गंदी गंदी गालियां देकर धमकाया था।

मामले में खास बात यह थी कि थाना प्रभारी के साथ कुछ ऐसे लोग भी पहुंचे थे जो पुलिस में नहीं है। लेकिन वह भी मौके पर मौजूद लोगों को गालियां दे रहे थे। खास बात यह भी है कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी व अन्य लोगों के शराब के नशे में होने की बात भी लोगों द्वारा कही जा रही है। पुलिस कर्मियों के व्यवहार से भी ऐसा लग रहा है कि वह नशे में है।