लश्कर के खिलाफ पुलवामा में सुरक्षाबालों की घेराबंदी, ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर

Mohit
Published on:
encounter in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ पुलवामा के पंपोर में चल रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने टॉप 10 आतंकी और लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा भी गया है. यह जानकारी कश्मीर आईजी विजय कुमार ने दी.

आईजी विजय कुमार ने बताया कि “पंपोर के द्रंगबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के टॉप 10 टारगेट में शामिल आतंकी उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया गया है. मुश्ताक कश्मीर के भगत में 2 पुलिस कर्मियों की मौत समेत अन्य आतंकी हमलों में शामिल रहा है.”